एक्शन स्टार Vidyut Jammwal ने मुंबई मेट्रो में किया सफर
मुंबई, 19 जुलाई : बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल को शूटिंग के बाद घर पहुंचने के लिए मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए देखा गया। एक्टर की मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए एक वीडियो सामने आई है। जिसमें विद्युत को नेवी ब्लू बेसबॉल कैप, ग्रे स्वेटशर्ट और नीले स्नीकर्स Call Girls Service in Udaipur के साथ ग्रे शॉर्ट्स पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ है। विद्युत लोगों के बीच छुपे रहने में पूरी तरह से कामयाब रहे। उनके बगल वाला व्यक्ति भी उन्हें नहीं पहचान पाया। अभिनेता बोरीवली में अपनी शूटिंग के बाद मेट्रो की यात्रा कर रहे थे। विद्युत ने 'कमांडो', 'खुदा हाफिज', 'सनक' और 'जंगली' जैसी फिल्मों में काम किया है। 'आईबी-71' स्टार फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'क्रैक-जीतेगा तो जिएगा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो एक एड्रेनालाईन-रशिंग एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है। आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित Udaipur Call Girls यह फिल्म दो भाइयों पर आधारित है जो जीतने के लिए खेलों के साथ स्टंट करने के लिए तैयार हैं। फिल्म को सरीम मोमिन और रेहान खान ने ...