Project K First Look: प्रोजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक आया सामने, इस तारीख को दिखेगी फिल्म के पुरे सितारें

 


Project K First Look: आदिपुरुष फिल्म से चर्चा में रहने वाले सुपरस्टार प्रभास अब जल्द ही अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं। सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म के निर्माताओं ने अभिनेता प्रभास के साथ इसका फर्स्ट Udaipur Call Girl Service लुक पोस्टर जारी कर दिया है। तेलुगु फिल्म को अस्थायी रूप से प्रोजेक्ट K नाम दिया गया है और पोस्टर बुधवार, 19 जुलाई को हैशटैग 'प्रोजेक्ट-के क्या है?' के साथ जारी किया गया था।

प्रभास का लुक दिखाजबरदस्त 
आपको बतादें कि प्रोजेक्ट के (Project K) की पूरी स्टारकास्ट की झलक 21 तारीख को फैंस के सामने पेश की जाएगी। इससे पहले फिल्म से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिलीज 
VIP Call Girls in Udaipur किया गया था। सामने आए प्रभास के लुक में वे बढ़े हुए बालों के साथ सुपर हीरो वाले सूट में नजर आ रहे हैं। फिल्म मेकर्स ने लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अब हीरो का उदय हो चुका है और गेम बदल चुका है। ये प्रोजेक्ट के से रिबेल स्टार प्रभास हैं। इस प्रोजेक्ट की पहली झलक अमेरिका और 21 को इंडिया में दिखाई जाएगी।”

Prabhas look balances a man from the extreme past and warrior from extreme Future

फिल्म रिलीज कब होगी ?
इस पोस्टर को प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम के पर शेयर किया है। पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “ये प्रोजेक्ट के से फर्स्ट लुक है, उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे।” प्रभास के लुक को देख फैंस तरह-तरह  
Call Girls Service in Udaipur के रिएक्शन दे रहे हैं। इस फिल्म को कुछ लोग ब्लाॅकबस्टर बता रहे हैं तो कुछ यूजर्स को प्रभास का ये लुक रास नहीं आ रहा है। प्रोजेक्ट के फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Comments

Popular posts from this blog

'जितनी मॉर्डन हूँ उतनी ही संस्कारी भी हूँ', इंदौर की बेटी Chetna Josshi Tiwari बनी Mrs India 2023, मलाइका अरोड़ा ने भी की तारीफ

एक्शन स्टार Vidyut Jammwal ने मुंबई मेट्रो में किया सफर

RARKPK Box Office: 9वें दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई में आया 70% से ज्यादा उछाल, देखें आंकड़े